फर्जी दस्तावेज बनवाने के आरोप में एक नेपाली गिरफ्तार
नेपाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से फर्जी तरीके से बनाये गये भारत के आधारकार्ड, अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं
चंपावत। उत्तराखंड की चंपावत पुलिस ने नेपाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से फर्जी तरीके से बनाये गये भारत के आधारकार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं। आरोपी दलाल के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि बनबसा पुलिस की ओर से कल रात नेपाल सीमा पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने एक नेपाली व्यक्ति गोपीराम जेसी को पकड़ा। आरोपी नेपाल के ग्राम चूहा, 9, कैलाली, थाना लमकी का मूल निवासी है। उसके पास से नेपाल का पासपोर्ट, डीएल एवं मतदाता पहचान पत्र भी बरामद हुआ। पुलिस ने गहन जांच करते हुए उसके पास गोपाल शर्मा के नाम से भारत का आधार कार्ड, डीएल और पैन कार्ड भी मिला जिसमें 28 जीटी रोड, पंचवटी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का पता दर्ज है।
पुलिस ने सभी दस्तावेज बरामद कर लिये हैं और आरोपी के खिलाफ बनबसा में भारत न्याय संहिता की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340 और आधार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने भारत में रहने और नौकरी पाने के लिये गाजियाबाद में एक दलाल के माध्मय से फर्जी नाम और पहचान से यह दस्तावेज तैयार करवाये हैं।
आरोपी ने यह भी बताया कि वह फिलहाल हरियाणा में ग्रेविस कंपनी में काम कर रहा है। इन्हीं दस्तावेजों के बल पर उसने भारतीय स्टेट बैंक की गाजियाबाद शाखा में एक खाता भी खोला है। पुलिस अब उस दलाल की तलाश में जुट गयी है जिसने फर्जी नाम और पता से आरोपी के आधार कार्ड, डीएल और पैन कार्ड तैयार किये।