चलता आयल टैंकर बना आग का गोला- मौत के मुंह में फंसे ड्राइवर ने टैंकर..
इसी दौरान मोबाइल के माध्यम से फोन करके उसने फायर ब्रिगेड को हादसे की जानकारी दी।
हिसार। नेशनल हाईवे से होता हुआ बठिंडा जा रहा आयल टैंकर अचानक से आग का गोला बन गया। टैंकर में लगी आग को देखकर ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई है। आग की लपटे देखकर नेशनल हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाते हुए बड़ा हादसा होने से टाल दिया है।
रविवार को होटल पर आराम करने के बाद जब ड्राइवर राकेश सड़क बनाने में इस्तेमाल होने वाले तेल से भरे टैंकर को लेकर बठिंडा के लिए आगे बढा तो अचानक से कुछ दूर जाने के बाद केबिन में हुए शॉर्ट सर्किट से टैंकर में आग लग गई। जैसे ही ड्राइवर ने टैंकर में आग को लगे हुए देखा वैसे ही उसने सूझबूझ दिखाते हुए टैंकर को सड़क किनारे खड़ा किया और आग की लपटों के बीच केबिन से बाहर कूद गया।
इसी दौरान मोबाइल के माध्यम से फोन करके उसने फायर ब्रिगेड को हादसे की जानकारी दी। इस दौरान रास्ते से होकर गुजर रहे वाहन चालकों एवं अन्य लोगों की मौके पर भीड़ लग गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने पानी बरसाते हुए टैंकर में लगी आग पर काबू पाया है। आग लगने से टैंकर का केबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। गनीमत इस बात की रही कि टैंकर में भरे तेल तक आग के पहुंचने से पहले ही फायर कर्मियों ने उसके ऊपर काबू पा लिया, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।