क्लास में घुसे बंदर ने छात्रा को गले लगाया और उसके साथ की खिलंदड़ी
बंदर को देखते ही क्लास में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राएं बुरी तरह से डर गए।;
छतरपुर। यूनिवर्सिटी के भीतर चल रही क्लास में घुसे बंदर ने छात्र-छात्राओं में बुरी तरह से हड़कंप मचा दिया। बंदर को देखते ही छात्र-छात्राएं बुरी तरह से डर गए। इस दौरान क्लास में घुसे बंदर ने एक छात्रा को गले लगाया और काफी समय तक उसके साथ खिलंदड़ी की।
दरअसल सोशल मीडिया पर छात्र-छात्राओं की क्लास में घुसे बंदर द्वारा एक स्टूडेंट को प्यार किए जाने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक जिस समय यूनिवर्सिटी के भीतर छात्र-छात्राओं की क्लास चल रही थी और प्रोफेसर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को किसी विषय पर व्याख्यान दे रहे थे तो इस दौरान कहीं से विचरण करता हुआ बंदर क्लास में घुस गया।
बंदर को देखते ही क्लास में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राएं बुरी तरह से डर गए। इस दौरान बंदर ने एक छात्रा को अपने गले से लगाया और कुछ देर तक उसके साथ खिलंदड़ी करता रहा। बंदर ने इस दौरान किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। क्लास में मौजूद कई छात्र-छात्राओं ने बंदर की खिलंदड़ी का यह दृश्य अपने-अपने कैमरों में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।