गैस सिलेंडर में हुए लीकेज से लगी भीषण आग- मवेशी भी जलकर मरे

आग की चपेट में आने से बचने के लिए परिवार के सभी लोग आनन-फानन में घर से बाहर की तरफ भाग लिए।

Update: 2024-05-06 11:13 GMT

आजमगढ़। गैस सिलेंडर में हुए लीकेज की वजह से आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में भीषण रूप अख्तियार कर लिया। आग लगने की इस घटना में जहां पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई है। वही आग की चपेट में आकर दो मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पब्लिक और फायरकर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के चक्कर में एक व्यक्ति भी झुलस गया है।

सोमवार को जनपद आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के दारिखा शेख अहमदपुर गांव में रहने वाले राजेंद्र चौरसिया की पत्नी सवेरे के समय पानी गर्म करने के लिए उठी थी, जैसे ही उसने पानी गर्म करने के लिए गैस का चूल्हा जलाया, वैसे ही सिलेंडर में हो रहे रिसाव की वजह से अचानक आग लग गई। जिसने देखते ही देखते भयानक रूप अख्तियार कर लिया। राजेंद्र चौरसिया की पत्नी गुड्डी द्वारा शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। लेकिन उस समय तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग की चपेट में आने से बचने के लिए परिवार के सभी लोग आनन-फानन में घर से बाहर की तरफ भाग लिए।

इस दौरान आग बुझाने का प्रयास कर रहा पवन चौरसिया लपटों की चपेट में आकर झुलस गया। परिजनों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण सामूहिक प्रयास करते हुए आज पर काबू पाने की कवायद में जुट गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मकान में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने की इस घटना में पीड़ित परिवार की दो भैंस भी जलकर मर गई है। आग की चपेट में आकर गृहस्थी का सभी सामान जलकर राख हो गया है।

Tags:    

Similar News