रॉन्ग साइड से आ रहा लोडर स्कूली बस से टकराया- दर्जनों छात्राएं घायल

हादसा होते की मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

Update: 2024-11-19 10:30 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस और प्रशासन के नियम कानूनों को ठेंगा दिखाते हुए रॉन्ग साइड से जा रहा गन्ना लोडर स्कूली बच्चों से भरी बस से टकरा गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस में सवार दर्जन भर छात्राएं जख्मी हो गई। हादसे के बाद मौके पर बने अफरा तफरी के माहौल के बीच घायल हुई छात्राओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में शामली जनपद के भभीसा गांव के गायत्री देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बस फुगाना थाना क्षेत्र के डूंगर एवं सरनावली गांव की छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी।

इसी दौरान रॉन्ग साइड से चलकर फर्राटा भरता हुआ आ रहा गन्ने भरने का लोडर स्कूली बच्चों से भरी बस से टकरा गया। हादसा होते की मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

इस हादसे में दर्जन भर छात्राएं घायल हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही यातायात नियमों की अनदेखी करने वाली पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बस में फंसी छात्राओं को बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से 8 छात्र गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रेफर की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम राजकुमार भारती ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बस और लोडर को अपने कब्जे में ले लिया है। उल्लेखनीय है कि जनपद की सड़कों पर डीजल एवं पेट्रोल बचाने के चक्कर में रॉन्ग साइड में चलना एक फैशन सा बन गया है। गांव देहात के क्षेत्र में सामान्य सड़क के साथ-साथ हाईवे पर भी कहीं भी यातायात के नियमों का पालन होता दिखाई नहीं देता है।Full View

Tags:    

Similar News