तीर्थयात्रियों से भरी जीप पेड़ से टकराई-हो गई कई लोगों की मौत
तीर्थयात्रियों को लेकर सड़क पर फर्राटा भर रही जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई।
नई दिल्ली। तीर्थयात्रियों को लेकर सड़क पर फर्राटा भर रही जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 3 महिलाओं समेत 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये देने का ऐलान किया गया है।
कर्नाटक में हुए एक बड़े हादसे में 6 लोगों की जान चली गई है। यह हादसा उस समय हुआ है जब यात्रियों से भरी जीप सड़क पर फर्राटा भरते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा चिंचनूर इलाके मैं हुआ है। जीप में सवार सभी मृतक बेलगांवी के हुलकुंड गांव के रहने वाले थे, जो दर्शन करने के लिए मंदिर में जा रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जीप में फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। उधर राज्य के मंत्री गोविंद करजाल ने सभी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है।