पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी भयंकर आग- आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची
फैक्ट्री के भीतर किन कारणों की वजह से आग लगी है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
हरिद्वार। पैकेजिंग मैटेरियल का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात लगी आग से चारों तरफ हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पर फायर कर्मी आग बुझाने की आठ गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे, सवेरे तक कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया जा सका है।
उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित केकेजी इंडस्ट्रीज में देर रात आग ने अपना डेरा जमाते हुए चारों तरफ हड़कंप मचा दिया है। पैकेजिंग मटेरियल बनाने वाली के के इंडस्ट्रीज में आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायरफाइटर आग बुझाने की आठ गाड़ियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर नियंत्रण पाने के प्रयासों में जुट गए।
बताया जा रहा है कि पैकेजिंग मटेरियल बनाने वाली इस फैक्ट्री में थर्माकोल जैसी ज्वलनशील चीजें थी, जिससे आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री के भीतर फंसे लोगों को फायर कर्मियों ने बाहर निकाल कर सुरक्षित किया है।
पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री में लगी आग के ऊपर काबू पाने के लिए ऋषिकेश से आठ गाड़ियों के अलावा अन्य गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी है। सवेरे के समय आज पर काबू पाने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है। फैक्ट्री के भीतर किन कारणों की वजह से आग लगी है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।