हाईवे पर कार और ट्रक में टक्कर के बाद लगी भीषण आग- चार झुलसे

जबकि सतबीर उर्फ कल्लू को परिजन बड़ौत के एक निजी अस्पताल में लेकर चले गए।

Update: 2024-11-05 08:21 GMT

बागपत। दिल्ली- सहारनपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक और कार के बीच लगी भीषण टक्कर में सीएनजी किट फटने के बाद आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बागपत जनपद के जानमाना गांव में रहने वाला ट्रक ड्राइवर सवेरे के समय अपने साथी सोनू टिंकू और ढिकाना के रहने वाले रोहित एवं बादल के साथ राजधानी दिल्ली में ट्रक से ईंट डालकर वापस लौट रहा था।

जैसे ही उसका ट्रक दिल्ली- सहारनपुर नेशनल हाईवे पर लधवाड़ी मोड पर पहुंचा और ड्राइवर अपने ट्रक को ईंट भट्टे पर जाने के लिए मोड़ने लगा तो इसी समय तेज रफ्तार के साथ सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही कार उसके ट्रक में घुस गई।

जिससे ट्रक में लगी सीएनजी किट फट गई और भीषण आग लग गई। इस हादसे में ट्रक और कार धूं धूं करके जल उठे। हादसे में ट्रक चालक समेत पांचों युवक तथा कार सवार एक व्यक्ति भी झुलस गये।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह दोनों गाड़ियों में लगी आग पर काबू पाया है। उधर हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। आग की चपेट में जाकर झुलसे सतवीर उर्फ कल्लू, रोहित, टिंकू, सोनू और बादल को ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बादल, सोनू और रोहित को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि सतबीर उर्फ कल्लू को परिजन बड़ौत के एक निजी अस्पताल में लेकर चले गए।Full View

Tags:    

Similar News