बॉर्डर पर तस्कर से मिला नोटों का जखीरा- बीएसएफ ने की धरपकड़
पंजाब पुलिस की मदद से बीएसएफ द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान यह कामयाबी हाथ लगी है।
अमृतसर। लोकसभा चुनाव- 2024 की मतगणना संपन्न होने के अगले दिन ही सीमा सुरक्षा बल द्वारा तस्कर के घर पर छापामार कार्यवाही करते हुए नोटों का जखीरा बरामद किया है। सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस की मदद से बीएसएफ द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान यह कामयाबी हाथ लगी है। तलाशी अभियान अभी तक जारी है।
बुधवार को अमृतसर के सीमावर्ती गांव कक्कड़ में पंजाब पुलिस की सहायता से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सीमा सुरक्षा बल द्वारा तस्कर के घर पर छापामार कार्यवाही करते हुए तकरीबन 2 करोड रुपए जप्त किए गए हैं।
बुधवार को बीएसएफ अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने में शामिल संदिग्ध तस्कर के घर पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान तकरीबन 2 करोड रुपए की ड्रग्स मनी बरामद की गई है। नोटों की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।