छापे में बरामद हुआ नकली नोटों का जखीरा- ऐसे मिला था पुलिस को क्लू

कॉल रिसीव करने वाले ने 2 लाख के बदले 800000 रुपए देने की स्कीम बताई थी।

Update: 2024-05-30 09:04 GMT

नागपुर। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक पर दिए गए प्रॉफिट स्कीम के एडवरटाइजमेंट के सहारे छापा मार कार्यवाही करने वाली पुलिस ने नकली करेंसी का जखीरा बरामद करने के साथ चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। कॉल रिसीव करने वाले ने 2 लाख के बदले 800000 रुपए देने की स्कीम बताई थी।

बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के नागपुर में छापामार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चार लोगों को 25 लाख रुपए कीमत की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। सीताबुलडी पुलिस को यह कामयाबी 27 मई की रात फेसबुक पर दिए गए उस एडवर्टाइजमेंट के सहारे हाथ लगी है जिसमें ज्यादा प्रॉफिट स्कीम की बात बताई गई थी। एडवर्टाइजमेंट पर मिले नंबर पर मिलाई गई कॉल को रिसीव करने वाले ने युवक को 2 लाख रुपए के बदले ₹800000 देने की स्कीम बताई थी।

गड़बड़ झाला होने पर युवक ने पुलिस से संपर्क किया था। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत नागपुर में मिली मोबाइल की लोकेशन के आधार पर छापामार कार्यवाही की जिसमें 44 बंडल₹500 के नोटों के बरामद किए गए हैं। छापा मार कार्यवाही में बरामद हुए बंडलों में दोनों और₹500 का एक-एक असली नोट लगाया हुआ था जबकि बाकी नोट नकली थे।

Tags:    

Similar News