बॉर्डर पर जांच के लिए रोकी कार में भरा मिला सोने का जखीरा- साढ़े 8....
म्यांमार से तस्करी करके ले गए सोने को असम के रास्ते दिल्ली एवं जयपुर में भेजा जाता था।
पटना। दरभंगा स्थित बॉर्डर पर जांच पड़ताल के लिए रोकी गई कार के भीतर सोने का जखीरा देखकर पुलिस की भी आंखें फटी की फटी रह गई। बरामद किए गए तकरीबन 13 किलो 27 ग्राम सोने की कीमत 8:50 करोड रुपए होना बताई जा रही है।
बृहस्पतिवार को राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा दरभंगा मुजफ्फरपुर बॉर्डर एरिया में की गई जांच पड़ताल के दौरान एक कार के भीतर से 13 किलो 27 ग्राम सोना बरामद किया गया है। जिसकी कीमत तकरीबन 8 करोड़ 65 लाख रुपए होना बताई जा रही है। पुलिस ने सोने की तस्करी करके ले जा रहे दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है।
राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा ऑपरेशन राइजिंग सन के अंतर्गत देश के पांच शहरों में ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही करते हुए 40.08 करोड़ रुपए की कीमत के 61.08 किलोग्राम विदेशी सोनी को बरामद किया है।
दरभंगा मुजफ्फरपुर बॉर्डर एरिया पर की गई छापामार कार्यवाही के अलावा सोने की तस्करी के मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा गुवाहाटी से आठ, मुजफ्फरपुर से दो तथा गोरखपुर से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
अरेस्ट किए गए तस्करों ने बताया है कि बरामद हुए सोने को तस्करी करके भारत लाया जाता था। म्यांमार से तस्करी करके ले गए सोने को असम के रास्ते दिल्ली एवं जयपुर में भेजा जाता था।