सड़क किनारे खड़ी बस में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर- मौके पर कोहराम
चालक ने टायर बदलने के लिए पंचर हुई बस को सड़क किनारे खड़ी कर दिया।
गांधीनगर। पंचर हो जाने की वजह से सड़क किनारे खड़ी बस में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से हुए हादसे में आधा दर्जन लोगों की जान चली गई है। जख्मी हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
सोमवार को वडोदरा अहमदाबाद एक्सप्रेसवे से होते हुए सवारियों को लेकर जा रही बस में पंचर हो गया। चालक ने टायर बदलने के लिए पंचर हुई बस को सड़क किनारे खड़ी कर दिया।
इसी दौरान सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पंचर होने की वजह से सड़क किनारे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी। दो गाड़ियों की भिड़ंत होते जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज से आसपास के लोग घबरा उठे।
हादसे की जानकारी पुलिस को देते हुए आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर पुलिस की सहायता से अस्पताल भिजवाया।
इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने ट्रीटमेंट के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है। बाकी बचे आधा दर्जन घायलों का अभी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट किया जा रहा है।