केदारनाथ में भीमबली के पास हवा में लहराता हुआ गिरा हेलीकॉप्टर

हेलीकॉप्टर की वायर टूटने से यह कैस्ट्रॉल हेलीकॉप्टर हवा में लहराता हुआ नीचे आ गिरा है।;

Update: 2024-08-31 04:22 GMT

केदारनाथ। खराबी हो जाने के बाद एयरलिफ्ट करके ले जाया जा रहा हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गोचर के बीच हवा में लहराता हुआ नीचे गिर गया है। इस हादसे में अभी किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। मामले की जानकारी मिलते ही SDRF के जवानों ने हेलीकॉप्टर के मलबे में सर्चिंग की है।

शनिवार को हुए एक बड़े हादसे में केदारनाथ से गोचर के बीच भीमबली के पास हवा में लहराता हुआ एक हेलीकॉप्टर पहाड़ियों में गिर गया है। हवा में लहराते हुए गिरे हेलीकॉप्टर को खराबी होने की वजह से एयरलिफ्ट करके ले जाया जा रहा था।

मरम्मत के लिए ले जाए जा रहे हेलीकॉप्टर की वायर टूटने से यह कैस्ट्रॉल हेलीकॉप्टर हवा में लहराता हुआ नीचे आ गिरा है।

हादसे में फिलहाल किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे SDRF के जवानों ने हेलीकॉप्टर के मलबे में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया है।Full View

Tags:    

Similar News