ट्रकों के बीच हुई आमने- सामने की टक्कर में लगी आग- दोनों के ड्राइवर...

दोपहर बाद व्यवस्था संभालने वाली पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कर सकी।;

Update: 2025-01-19 12:13 GMT

बांदा। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे दो ट्रकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई। आग का गोला बने दोनों ट्रकों के ड्राइवर भीतर ही फंसकर जिंदा ही जल गए। गिट्टी लदे ट्रक के खलासी ने किसी तरह अपनी जान बचाई। हाईवे पर हुए इस हादसे से तकरीबन 4 घंटे तक भीषण जाम लग रहा। दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

रविवार को बांदा- फतेहपुर मार्ग पर हुए हादसे में माल लादकर जा रहे दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर होने के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई।

जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर कुछ मदद कर पाते उस वक्त तक दोनों ही ट्रक देखते ही देखते आग का गोला बन गए। इस दौरान दोनों के ड्राइवर ट्रकों के भीतर फंसे रह गए।

गिट्टी लदे ट्रक का खलासी किसी तरह कूद कर मौके से भागने में कामयाब रहा, जिससे उसकी जान बच गई। ट्रकों में फंसे दोनों ड्राइवरों की जिंदा जलकर मौत हो गई है।

स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से पानी डालकर आग को काबू में किया।

पुलिस ने जले ट्रकों से बरामद हुए ड्राइवरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। बीच सड़क पर जले ट्रकों की वजह से तकरीबन 4:30 घंटे तक भीषण जाम लग रहा। दोपहर बाद व्यवस्था संभालने वाली पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कर सकी।Full View

Tags:    

Similar News