परीक्षा देने जा रही महिला अभ्यर्थी की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत

ट्रेन के धीमे होते ही उतरने की कोशिश में वह पहियों के नीचे आ गई।;

Update: 2024-12-23 11:43 GMT

बाराबंकी। राजधानी लखनऊ से चलकर अमेठी में पीसीएस प्री की परीक्षा देने जा रही 23 वर्षीय महिला अभ्यर्थी की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। मौत का निवाला बनी अभ्यर्थी गलती से गोंडा की ट्रेन में सवार हो गई थी। ट्रेन के धीमे होते ही उतरने की कोशिश में वह पहियों के नीचे आ गई।

देवा कोतवाली क्षेत्र के पेड़ पुरवा गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र की 23 वर्षीय बेटी प्रिया वर्मा पीसीएस की तैयारी कर रही थी। रविवार को पीसीएस प्री की परीक्षा देने के लिए प्रिया वर्मा को अमेठी जाना था, जिसके चलते वह चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई।

लेकिन गलती से वह गोंडा जाने वाली ट्रेन में सवार हो गई, उस जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन धीमी होती देख उसने उतरने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान वह रेलगाड़ी के पहियों के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर की कटकर मौत हो गई।Full View

Tags:    

Similar News