जुताई करते समय ट्रैक्टर और रोटावेटर के बीच गिरे किसान को..

भारी गमगीन माहौल के बीच सलीम के शव को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द ए खाक किया गया है।

Update: 2024-11-28 12:25 GMT

संभल। असमोली थाना क्षेत्र में हुए बड़े हादसे में जंगल में खेत की जुताई करने के बाद घर लौटते समय ट्रैक्टर के पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब सलीम ट्रैक्टर और रोटावेटर लेकर खेत में जुताई करने गया था। ट्रैक्टर और रोटावेटर के बीच फंस जाने से उसकी जान चली गई है।

असमोली थाना क्षेत्र के गांव बिलालपत का रहने वाला 21 वर्षीय सलीम ट्रैक्टर पर सवार होकर रोटावेटर की सहायता से जंगल स्थित खेतों की जुताई करने के लिए गया था।

काम पूरा हो जाने के बाद जब वह घर लौट रहा था तो खेत से बाहर निकलते समय असंतुलित हुआ ट्रैक्टर पलट गया और सलीम ट्रैक्टर एवं रोटावेटर के बीच फंस गया।

जंगल में काम कर रहे अन्य किसानों ने जब इस हादसे को देखा तो वह दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। इसी बीच हादसे की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन भी जंगल में पहुंच गए और गंभीर रूप से घायल हुए सलीम को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। भारी गमगीन माहौल के बीच सलीम के शव को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द ए खाक किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News