विधानसभा के सामने परिवार का आत्मदाह का प्रयास- कुछ सेकंड होती..
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई के साथ जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।;
लखनऊ। विधानसभा के सामने पहुंचे परिवार ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है। पुलिस की मुस्तैदी से हालांकि मामला टल गया है, लेकिन यदि कुछ सेकंड की देर हो जाती तो पति-पत्नी और उनके बच्चे जल जाते।
शुक्रवार को दोपहर बाद राजधानी लखनऊ के विधानसभा भवन गेट नंबर- 4 के सामने 34 वर्षीय राजकमल रावत पुत्र बराती लाल निवासी थाना निगोहां ने अपनी समस्या का निजात नहीं होने से परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया है।
परिवार के साथ विधान सभा के गेट नंबर 4 के सामने पहुंचे राजकमल ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया था, जिस समय वह अपने परिजनों के ऊपर मिट्टी का तेल डाल रहा था उसी समय विधानसभा के बाहर मौजूद महिला सिपाही लक्ष्मी देवी की नजर पड़ गई।
महिला आरक्षी ने तत्काल पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचते हुए राजकमल और उसके परिवार को आत्मदाह करने से रोका और सभी को थाना हजरतगंज ले गए।
थाने पहुंचे राजकमल ने आरोप लगाया है कि थाना निगोहां के गांव कांटा करौंदी के रहने वाले शहंशाह, इशरत अली और समीर अली ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के अंतर्गत झूठा मुकदमा दर्ज कराया था।
इसकी वजह से वह तकरीबन साडे 5 महीने जेल में भी बंद रहा है, जेल से बाहर आने के बाद विपक्षियों द्वारा उसे और उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई के साथ जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।