बेकाबू हुआ रेत से भरा डंपर मजदूरों पर पलटा- मौतों से मचा कोहराम

पुलिस ने चारों मजदूरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;

Update: 2025-02-09 05:07 GMT

नई दिल्ली। बनासकांठा में हुए बड़े हादसे में रेत से भरा डंपर अनियंत्रित होने के बाद मजदूरों के ऊपर पलट गया। क्रेन और बुलडोजर की मदद से नीचे फंसी महिलाओं एवं बच्चों को जब तक बाहर निकाला गया, उस समय तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। मरने वालों में तीन महिलाएं एवं एक बच्चा शामिल है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

रविवार को गुजरात के बनासकांठा में थराद तालुका केक खेगरपुरा गांव में हुए एक भयंकर हादसे में रेत से भरा डंपर बेकाबू होने के बाद मजदूरों के ऊपर पलट गया। चार मजदूरों के डंपर के नीचे दब जाने से मौके पर चारों तरफ अफरा तफरी फैल गई।

जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पहुंची। क्रेन और बुलडोजर की मदद से डंपर के नीचे फंसी महिलाएं एवं बच्चे बाहर निकाले गए, लेकिन उस समय तक 2 घंटे का समय व्यतीत हो जाने से चारों की मौत हो गई।

हादसे में मरने वाले चार मजदूरों में तीन महिलाएं एवं एक बच्चा शामिल है, जिनकी पहचान 24 वर्षीय रेणुकाबेन गनावा, 22 वर्षीय सोनल बेन निनामा, 40 इलाबेन भाभोर तथा 2 साल के रुद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों मजदूरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News