राहुल के दौरे पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात सिपाही बेहोश होकर गिरा

घटना को लेकर काफी समय तक मौके पर अफरा तफरी बनी रही।;

Update: 2025-02-20 08:27 GMT

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे सांसद राहुल गांधी के गुजरने के दौरान ड्यूटी पर लगाए गए सिपाही को बेहोश होने की वजह से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत रायबरेली सांसद राहुल गांधी के जनपद दौरे को लेकर ट्रैफिक ड्यूटी पर सिपाही को लगाया गया था।

जिस समय सड़क मार्ग से होते हुए गाड़ियों की आवाजाही लगी हुई थी, इसी दौरान यातायात को कंट्रोल कर रहा सिपाही अचानक से बेहोश होकर जमीन पर जा गिरा।

सिपाही को जमीन पर गिरा देखकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिस कर्मियों को जब साथी पुलिस कर्मी के बेहोश होकर गिरने की जानकारी मिली तो वह तुरंत कांस्टेबल को उठाकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए। घटना को लेकर काफी समय तक मौके पर अफरा तफरी बनी रही।Full View

Tags:    

Similar News