फिर हुई ट्रेन पलटाने की साजिश- ट्रैक पर रखे ढक्कन से टकराया इंजन
कंक्रीट का एक बड़ा ढक्कन रखते हुए यात्री ट्रेन को पलटाने की एक बड़ी साजिश का मामला सामने आया है।
प्रयागराज। कंक्रीट का ढक्कन रखकर एक बार फिर से ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई है। शुक्र इस बात का रहा कि कंक्रीट का यह ढक्कन यात्री ट्रेन के बजाय वहां से गुजरी मालगाड़ी के इंजन से टकराकर दो टुकड़ों में विभाजित हो गया।
बुधवार को प्रयागराज में पूरामुफ्ती के छबीले पुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मुरी एक्सप्रेस के आने से पहले रखे गए बड़े पत्थर के रखने की साजिश का अभी तक खुलासा भी नहीं हुआ था कि अब मांडा रोड रेलवे ट्रैक पर कंक्रीट का एक बड़ा ढक्कन रखते हुए यात्री ट्रेन को पलटाने की एक बड़ी साजिश का मामला सामने आया है।
गनीमत इस बात की रही है कि यात्री ट्रेन के बजाय उधर से मालगाड़ी के गुजरने पर ओ एच आई पोल के कंक्रीट का ढक्कन मालगाड़ी के इंजन से टकराकर दो टुकड़ों में विभाजित हो गया।
कंक्रीट के ढक्कन के टकराने की आवाज इतनी जोरदार थी कि घबराकर मालगाड़ी के चालक को अपनी ट्रेन रोकनी पड़ी। पत्थर नुमा आकार के मजबूत ढक्कन के टकराने से मालगाड़ी के इंजन के सामने के हिस्से में निशान पड़ गया था। कई टुकड़े भी रेलवे ट्रैक पर बिखरे हुए मिले हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में प्रयागराज छिक्की पोस्ट मांडा रोड आरपीएफ की ओर से मामला दर्ज किया गया है