तेंदुए के हमले से एक बालक की मौत

महाराष्ट्र के धुले जिले के बोरकुंड गांव में तेंदुए के हमले में एक बालक (छह) की मौत हो गई है।;

Update: 2023-10-25 11:38 GMT

नासिक। महाराष्ट्र के धुले जिले के बोरकुंड गांव में तेंदुए के हमले में एक बालक (छह) की मौत हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, घटना मंगलवार शाम को तब हुयी, जब बालक अपने खेत में खेल रहा। तभी एक तेंदुए ने अचानक से हमला किया, जिसमें बालक की मौत हो गयी। गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्रवाई पर गुस्सा जताते हुए, शिरुद-बोरकुंड चौफुली पर रास्ता रोको आंदोलन शुरू कर दिया। इससे कुछ देर के लिए राजमार्ग पर यातायात रुक गया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान स्वामी दीपक रोकड़े के रूप में हुई है। इससे पहले, रविवार को भी नांदले बुद्रुक शिवार में एक खूंखार जानवर ने खेत में काम कर रही आठ माह की बच्ची को उसकी मां के सामने ही उठाकर मार डाला।

Tags:    

Similar News