सड़क पर खड़ा केमिकल भरा कैंटर बना आग का गोला- आसमान काले धुएं...

कैंटर में लगी आग के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

Update: 2024-06-06 10:55 GMT

मेरठ। सड़क पर खड़ा केमिकल से भरा कैंटर देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया। आसमान में उठ रही आग की लपटों एवं काले धुएं के बादलों को देखकर आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से कैंटर में लगी आग को काबू पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक इलाके में हरदम की स्थिति बनी रही।

बृहस्पतिवार को महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के मोहकमपुर स्थित उद्योग पुरम में आई आई ए भवन के सामने केमिकल से भरा हुआ कैंटर खड़ा हुआ था। सड़क किनारे खड़े केमिकल भरे कैंटर में अचानक से आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। कैंटर में लगी आग इतनी भीषण थी कि उसके भीतर से निकल रही आग की लपटों और काले धुएं से आसमान में बादल बन गए। जिसके चलते उद्योग पुरम इलाके में अफरातफरी माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत फायर विभाग को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों तक पानी बरसाने के बाद कैंटर में लगी आग पर काबू पाया है।

जिला मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार राय का कहना है कि अभी कैंटर चालक के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, इसके चलते अभी कैंटर में लगी आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। कैंटर में लगी आग के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News