कश्मीर जा रही सवारियों से भरी बस गड्ढे मे गिरी- शीशे तोड़कर निकाले लोग
इस हादसे में जख्मी हुए तकरीबन डेढ़ दर्जन मजदूर हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं।;
बिजनौर। सवारियों को लेकर कश्मीर जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होने के बाद गहरे गड्ढे में जाकर गिर गई। हादसा होते ही बस के भीतर बैठे लोगों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर शराबे को सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस हादसे में जख्मी हुए तकरीबन डेढ़ दर्जन मजदूर हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं।
सोमवार को जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव के निकट हाईवे पर हुए हादसे में लखीमपुर खीरी से चलकर कश्मीर जा रहे श्रमिकों से भरी प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे तकरीबन 10 फीट गहरे गड्ढे में जाकर गिर गई।
हादसे में बस में सवार तकरीबन डेढ़ दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई बस के शीशे तोड़कर भीतर फंसे मजदूरों को रेस्क्यू अभियान चलाते हुए बाहर निकाला। इस हादसे में जख्मी हुए तकरीबन डेढ़ दर्जन मजदूर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। इस हादसे में गड्ढे में गिरी बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।