देवी दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से भिड़ी- 13 लोगों...
बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से यह बड़ा जानलेवा हादसा हुआ है।
नई दिल्ली। यलम्मा देवी के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को कर्नाटक के हावेरी जनपद के ब्यादगी तालुका में सवेरे के समय हुए एक बड़े हादसे में 13 लोगों की जान चली गई है। यह हादसा उस वक्त हुआ है, जब यलम्मा देवी के दर्शन करने को गए शिवमोगा के रहने वाले श्रद्धालु मिनी बस में सवार होकर वापस लौट रहे थे।
बेलगावी जिले के सवादटटी स्थित देवी यलम्मा के दर्शन वापस करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी यह मिनी बस रास्ते में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग शोर शराबे की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और हादसे की बाबत पुलिस को जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर जमा लोगों की सहायता इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में मौत का निवाला बने 13 लोगों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस का कहना है कि बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से यह बड़ा जानलेवा हादसा हुआ है।