मोरनी हिल्स घूमने जा रहे स्कूली बच्चों की बस खाई में गिरी- दर्जनों....

इस हादसे में ड्राइवर के अलावा दर्जन भर से अधिक बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2024-10-19 10:46 GMT

पंचकूला। स्कूली बच्चों को लेकर मोरनी हिल्स जा रही बस अनियंत्रित होने के बाद पंचकूला में खाई में पलट गई है। इस हादसे में ड्राइवर के अलावा दर्जन भर से अधिक बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार की दोपहर पंजाब के मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल की बस बच्चों को लेकर पंजाब से चलकर मोरनी हिल्स जा रही थी। जैसे ही तेज रफ्तार के साथ अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रही स्कूली बच्चों से भरी यह बस ताल रोड पर थल गांव के पास पहुंची वैसे ही स्पीड तेज होने की वजह से ड्राइवर अपनी गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया।

परिणाम स्वरुप बच्चों से भरी यह बस खाई में जाकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर शराबे को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए खाई में गिरी बस से बच्चों को निकलना शुरू कर दिया।

इस हादसे में स्कूल बस के ड्राइवर के अलावा तकरीबन 15 बच्चे घायल हो गए हैं, जिन्हें पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीमें हादसे की जांच कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News