चंडीगढ़ जा रहे लोगों की बस ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई

जहां सीता नाम की महिला और बस के ड्राइवर की हालत चिंताजनक होना बताई गई है।;

Update: 2025-01-06 07:42 GMT

शाहजहांपुर। नेपाल से बस में सवार होकर चंडीगढ़ जा रहे लोगों की बस ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया, जहां एक महिला और बस के ड्राइवर की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

सोमवार को शाहजहांपुर के खुटार के तिकुनिया चौराहे के पास यात्रियों से भरी बस घने कोहरे के कारण आगे चल रही ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसा होते ही ट्रैक्टर ट्राली में भरी ईट सड़क पर बिखर गई। इस हादसे में बस में सवार तकरीबन एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं।

टक्कर होने की आवाज सुनते ही दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बस में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सीता नाम की महिला और बस के ड्राइवर की हालत चिंताजनक होना बताई गई है।Full View

Tags:    

Similar News