पेपर देकर लौट रहे छात्र की काल बने ट्रैक्टर ने ले ली जान

उधर थाने पर हंगामा कर रहे लोग छात्र के परिजनों को मुआवजे की डिमांड कर रहे हैं।

Update: 2024-02-23 11:39 GMT

मेरठ। परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे छात्र की बाइक में ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्र वहीं सड़क पर गिर पड़ा और उसकी बाइक ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गई। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मामले का पता चलते ही मौके पर पहुंचे गांव वालों ने जमकर हंगामा किया। उधर दुर्घटना के बाद चालक अपने ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। उधर थाने पर हंगामा कर रहे लोग छात्र के परिजनों को मुआवजे की डिमांड कर रहे हैं।

शुक्रवार को सरधना थाना क्षेत्र के दौराला ब्लॉक के बडकली नेकपुर गांव का रहने वाला आर इंटर कॉलेज बडकली में 12वीं का छात्र रोहन पुत्र कुन्नू सरधना के सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र से दोपहर के समय पेपर देने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहा था।

उसी समय अटेरणा की तरफ से आते हुए नगला गांव के सामने उसकी बाइक में पीछे से आई ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा होते ही ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। टक्कर लगते ही रोहन बाइक समेत ट्रैक्टर के नीचे गिरा और उसके सिर से खून बहने लगा। मौके पर जमा हुए राहगीर फौरन रोहन को उठाकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पिता रोते हुए गांव वालों के साथ मौके पर पहुंचे। थाने पर पहुंचे गांव वालों ने हंगामा करते हुए मृतक छात्रा के परिजनों को मुआवजे की डिमांड उठाई।

Tags:    

Similar News