मदरसे में पढ़कर लौट रहे 5 साल के मासूम की ट्रक ने ले ली जान

दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर अपने ट्रक को लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ।;

Update: 2024-10-14 09:15 GMT

बिजनौर। मदरसे में शिक्षा ग्रहण करने के बाद वापस लौट रहे 5 साल के मासूम को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। ट्रक से कुचले गए बालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से भागने का प्रयास कर रहे ट्रक ड्राइवर को सड़क पर आते जाते लोगों ने दौड़कर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने हादसे का शिकार हुए बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

सोमवार को जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव फैजुल्लापुर का रहने वाला 5 साल का अल्फेज रोजाना की तरह घर के पास स्थित मदरसे में पढ़ाई करने के लिए गया था। मदरसे की छुट्टी के बाद नूरपुर रोड से होते हुए घर लौट रहे बालक को रेलवे फाटक के पास तेज रफ्तार ट्रक रोंदते हुए मौके से निकल गया, जिससे अल्फेज की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर अपने ट्रक को लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ। हादसे को देखकर पीछे दौड़े स्थानीय लोगों ने काफी दूर तक पीछा करते हुए गाड़ी को रुकवा लिया। इसी दौरान घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News