रेमडेसीविर की कालाबाजारी के मामले में 90 गिरफ्तार

रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Update: 2021-05-06 08:20 GMT

बेंगलुरू। कर्नाटक में कोविड-19 के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद ने यह जानकारी दी।  

प्रवीण सूद ने ट्वीट किया, "रेमडेसीविर की कालाबाजारी करने के आरोप में 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं नकली रेमडेसीविर की पैकेजिंग के मामले में 38 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।" मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रेमडेसीविर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

वार्ता

Tags:    

Similar News