योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल- प्रभारी मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां

उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 247 640 लोगों को धुएं के चूल्हे से छुटकारा दिलाने के लिए गैस कनेक्शन दिए गए हैं।;

Update: 2025-03-25 11:09 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर नुमाइश मैदान में डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किए गए तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने पुस्तक का अनावरण किया और सरकार की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला।

मंगलवार को जिला मुख्यालय पर स्थित नुमाइश मैदान में केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के अंतर्गत केंद्र की के 10 तथा राज्य सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने इस दौरान पुस्तक का अनावरण करते हुए योगी सरकार की 8 साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के बाद प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।


प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश पुलिस, यातायात पुलिस, कारागार विभाग, डॉग स्क्वायड, दमकल विभाग एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के पास मौजूद अत्याधुनिक हथियारों एवं वाहनों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अन्य उपलब्धियां भी प्रदर्शित की गई है।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने बताया कि योगी सरकार की ओर से किसानों के 360 72 करोड रुपए के ऋण माफ किए गए हैं। 205043 किसानों को 736.08 करोड रुपए वितरित किए गए। 22981.25 करोड रुपए का भुगतान किसानों को कन्या मूल्य के तौर पर किया गया है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार की ओर से 70 अस्पताल बनाए गए हैं, पांच 592678 लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। प्रभारी मंत्री ने बताया है कि शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी अनेक योजनाएं सरकार की ओर से पब्लिक को मुहैया कराई गई है।

उन्होंने बताया कि तेरह इंटर कॉलेज सरकार की ओर से बनवाने के अलावा 56687 स्टूडेंट को टैबलेट एवं स्मार्टफोन दिए गए हैं। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 247 640 लोगों को धुएं के चूल्हे से छुटकारा दिलाने के लिए गैस कनेक्शन दिए गए हैं।

मंत्री सोमेंद्र तोमर ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए भविष्य में सरकार की ओर अधिक प्रगति का वायदा किया और कहा कि यह आयोजन सरकार और जनता के बीच एक सेतु का काम करेगा।Full View

Tags:    

Similar News