सभा पर हुए हमले में 60 लोगों की मौत - इस संगठन ने ली जिम्मेदारी
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
नई दिल्ली। ईसाइयों की चल रही एक बड़ी सभा पर आतंकवादी हमला हुआ है जिसमें 60 लोग अब तक मारे जा चुके हैं।
गौरतलब है कि रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी हिस्से क्रास्नोगोर्स्क शहर में ईसाइयों की एक बड़ी सभा चल रही थी। इसी दौरान आतंकवादी इस सभा में घुसे और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलाने शुरू कर दी।
अचानक से हुए इस हमले में सभा में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच मच गई। ताबड़तोड़ गोलियों के बीच लोगों ने किसी तरह छुप-छुप कर अपनी जान बचाई। बताया जाता है कि ईसाइयों की इस सभा में हुए आतंकवादी हमले में अब तक 60 लोगों के मारे जाने की सूचना है जबकि लगभग डेढ़ सौ लोग घायल बताए जा रहे हैं। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।