औचक निरीक्षण में अनुपस्थित रहकर दूसरे काम करते मिले 6 टीचर सस्पेंड
ऑनलाइन अटेंडेंस ड्यूटी से गायब रहने वाले टीचरों पर अपनी पैनी निगाह रख सकती है।
अलीगढ़। औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जब आधा दर्जन टीचर अनुपस्थित मिले तो लापरवाही बरतने के मामले में सभी को सस्पेंड करने का फरमान बीएसए ने सुना दिया।
मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा गंगीरी के प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए निकले थे। मौके पर पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक स्कूल पर ताला लटका हुआ मिला। निरीक्षण के दौरान अन्य स्कूलों में भी बड़ी लापरवाही मिली।
इस दौरान बीएसए ने स्कूल पर ताला लगा होने का जब कारण ज्ञात किया तो पता चला कि पेशे से सरकारी शिक्षक बगैर डिग्री के पशुओं की चिकित्सा का काम भी करते हैं। स्कूल टीचर के साथ पशुओं की चिकित्सा का काम करने वाले टीचर सुरेंद्र सिंह को बीएसए ने सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया।
दतौली प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी बीएसए द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। चार अन्य टीचर भी लापरवाही के सिलसिले में बीएसए द्वारा सस्पेंड किए गए हैं। बड़े पैमाने पर टीचरों के खिलाफ हुई सस्पेंशन की इस कार्यवाही से टीचरों में हड़कंप मच गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से टीचरों के ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था की गई थी, लेकिन टीचरों ने इसका विरोध करते हुए जलसे जुलूस निकालने शुरू कर दिए थे। सस्पेंड हुए शिक्षकों की कारगुजारी को लेकर माना जा सकता है कि ऑनलाइन अटेंडेंस ड्यूटी से गायब रहने वाले टीचरों पर अपनी पैनी निगाह रख सकती है।