बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर- इनमें दो महिलाएं भी शामिल

दोनों तरफ से एक दूसरे को निशाना बनाते हुए जमकर गोलियां चलाई गई।

Update: 2024-09-05 08:38 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़- तेलंगाना बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत 6 माओवादियो को गोलियों का निशाना बनाते हुए ढेर कर दिया गया है, जबकि कुछ नक्सली घायल होना भी बताएं जा रहे हैं। पुलिस और सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो महिला नक्सली समेत 6 माओवादियों को अपनी गोली का निशाना बनाते हुए ढेर कर दिया है।

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को कोत्तागुडेम जिले में गुंडाला- करकागुडेम इलाके में नक्सलियों के मौजूद होने की जानकारी हाथ लगी थी। इसी सूचना के आधार पर ग्रेहाउंड की फोर्स को पहले सर्च ऑपरेशन के लिए मौके पर भेजा गया था।

सवेरे के समय जैसे ही पुलिस नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंची, वैसे ही मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों तरफ से एक दूसरे को निशाना बनाते हुए जमकर गोलियां चलाई गई।

नक्सलियों की तरफ से गोलीबारी बंद होने के बाद चलाएं गए सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने 6 डेड बॉडी बरामद की है, जिम दो महिलाओं के शव भी शामिल है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।

Tags:    

Similar News