महाकुंभ के 6 प्रमुख स्नान- पहला आज- जानिए बाकी स्नान की तारीख?

भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये 60 हजार जवान भी तैनात किये गये।;

Update: 2025-01-13 07:43 GMT

प्रयागराज। महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने हैं। आज भी एक करोड़ श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद हैं। महाकुंभ 2025 में 6 प्रमुख स्नान हैं। ये 6 प्रमुख स्नान कौन-सी तारीख यानी किन अवसरों पर होंगे, जानने के लिये पढ़िये खोजी न्यूज की पूरी खबर...

गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है। करोड़ों की संख्या में महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु स्नान करने के लिये पहुंच रहे हैं। आज स्नान का पहला दिन है। पहले दिन ही भारी तादाद में भक्त डुबकी लगा रहे हैं। भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये 60 हजार जवान भी तैनात किये गये।

महाकुंभ में 6 प्रमुख स्नान होने हैं। पहला स्नान आज यानी 13 जनवरी को पोष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बंसत पंचमी, 12 फरवरी को माघाी पूर्णिमा और 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के मौके पर अंतिम प्रमुख स्नान होगा।Full View

Tags:    

Similar News