रेशम कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर 50 लाख की डकैती

पुलिस अब आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Update: 2024-08-22 04:49 GMT

मेरठ। घर में घुसे तकरीबन एक दर्जन बदमाशों ने रेशम कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की। दुकान के रास्ते घर के भीतर घुसे बदमाश लाखों रुपए की कीमत की नगदी और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। बदमाशों द्वारा लूटी गई नकदी और कीमती सामान की कीमत तकरीबन 50 लख रुपए होना मानी जा रही है।

महानगर के करीमनगर में रहने वाले रेशम कारोबारी शादाब अंसारी पुत्र मकसूद अंसारी के मकान में बुधवार की रात तकरीबन 11 बदमाश दुकान के रास्ते घुस गए। भीतर पहुंचे बदमाशों ने रेशम कारोबारी की कनपटी पर पिस्टल लगाई और उसकी नोंक पर उसे घर के भीतर ले गए।

इसी दौरान अन्य बदमाश घर के भीतर दाखिल हो गए और दुकान के शटर को गिरा दिया। तकरीबन ढाई घंटे तक घर के भीतर लूट और डर का तांडव मचाने वाले बदमाशों ने परिवार के सभी बच्चों एवं अन्य सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने अलमारियों की चाबियां अपने कब्जे में लेकर पूरे मकान को तकरीबन ढाई घंटे तक खंगाला और नगदी और कीमती जेवर समेटकर फरार हो गए।

डकैती की बड़ी वारदात की जानकारी मिलते ही लोहिया नगर इंस्पेक्टर, लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर, क्षेत्राधिकारी कोतवाली और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए और मकान की छानबीन की। डकैती के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीम में गठित कर उन्हें बदमाशों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया है। पुलिस अब आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Tags:    

Similar News