सड़क में बने गड्ढे में गिरी कार-साले बहनोई समेत 5 की मौत

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

Update: 2021-09-21 06:55 GMT

नई दिल्ली। सड़कों पर बने गड्ढे निरंतर लोगों के लिये जानलेवा बन रहे हैं। बिहार के अररिया में सड़क किनारे बने गड्ढे में भरे पानी में गिरी कार के भीतर बैठे साले बहनोई समेत पांच युवकों की मौत हो गई है। एक साथ पांच लोगों की मौत पर सभी के परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

मंगलवार की सवेरे बिहार के भीखा पंचायत के गांव मझुआ निवासी 26 वर्षीय सुनील कुमार मंडल, 25 वर्षीय कलानंद मंडल, 25 वर्षीय धनंजय कुमार, सुनील कुमार तथा 35 वर्षीय नवीन कुमार कार में सवार होकर पलासी के ही पकरी पंचायत स्थित गराड़ी मुंडमाला में लगे अनंत चौदस मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। पलासी थाना क्षेत्र के डाला मोड़ के पास अचानक से बेकाबू हुई कार सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। गड्ढे के भीतर पानी भरा हुआ था। इस हादसे में कार में सवार पांचों लोगों की मौत हो गई है। मारे गए लोगों की उम्र 25 से लेकर 35 वर्ष के बीच है। बताया जा रहा है कि कार में कई अन्य युवक भी सवार थे, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर जमा हुए लोगों की सहायता से मृतकों की शिनाख्त कराई। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। एक साथ पांच लोगों की मौत हो जाने से सभी के घरों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News