गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में 5 फीट लंबे सांप की घुसपैठ- मची अफरा तफरी

वन विभाग की टीम ने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में ले जाकर छोड़ा।

Update: 2023-06-20 12:08 GMT

इटावा। गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट रूम में 5 फुट का लंबा कोबरा सांप देखते ही छात्राओं में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से वन विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। वन विभाग की टीम ने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में ले जाकर छोड़ा। तक कही जाकर छात्राएं राहत की सांस ले सकी।


इटावा के बाबा साहेब डॉ बी आर अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में कहीं से आया सांप अपनी घुसपैठ करते हुए भीतर बैठ जाकर बैठ गया। हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं जब टॉयलेट में गई तो वहां पर घुसे बैठे काले रंग के कोबरा सांप को देखते ही उनकी बुरी तरह से घिग्घी बंध गई।

डर के मारे घबराती हुई बाहर आई छात्रों ने जब यह जानकारी अन्य छात्राओं को दी तो हॉस्टल में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलने पर महाविद्यालय प्रबंधन ने टॉयलेट में सांप मिलने की जानकारी वन विभाग की टीम को दी। सूचना पाते ही हॉस्टल में पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी देर की मशक्कत के बाद टॉयलेट के भीतर घुसकर बैठे कोबरा सांप को पकड़ा और रेस्क्यू कर उसे जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया। सांप के पकड़े जाने के बाद महाविद्यालय के अंदर थोड़ी शांति स्थापित हो पाई।Full View

Tags:    

Similar News