49 साल बाद मिले शिव मंदिर में शुरू हुई पूजा अर्चना- किया हनुमान चालीसा पाठ

Update: 2024-12-19 08:50 GMT

अलीगढ़। महानगर के सराय रहमान में 49 साल बाद मिले शिव मंदिर में पूजा अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया है। सवेरे के समय पहुंचे हिंदू संगठन के लोगों ने पूजा अर्चना से पहले मंदिर की साफ सफाई की।

महानगर के सराय रहमान में मिले शिव मंदिर में 49 साल बाद पूजा अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया है। हिंदू संगठन के लोगों ने शिवलिंग मिलने के बाद मंदिर की साफ सफाई की। पुलिस की मौजूदगी में हुई साफ सफाई के बाद अचल ताल के महंत योगी कौशल नाथ, बजरंग दल के संयोजक गौरव शर्मा समेत विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्य करता मौके पर पहुंच गए और सभी ने संयुक्त रूप से मंदिर में भगवान आशुतोष की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और आरती की।

इसके बाद मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पूजा पाठ और हनुमान चालीसा के पाठ में आसपास के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। जिससे सराय रहमान इलाके में भारी चहल-पहल का माहौल देखने को मिला है।

Similar News