ग्रेस मार्क्स से पास हुई 46 शिक्षिकाएं की गई बर्खास्त

बताया गया था कि चयन के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम 60% अंकों के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।;

Update: 2024-07-03 09:04 GMT

नई दिल्ली। ग्रेस मार्क्स लेकर पास हुई बीपीएससी चयनित 46 शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया गया है। नौकरी से निकाली गई उत्तर प्रदेश की यह शिक्षिकाएं बिहार वालों का ग्रेस मार्क्स लेकर पास हुई थी।

बुधवार को बिहार लोक सेवा आयोग से वर्ष 2023 में चयनित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रहने वाली 46 शिक्षिकाओं को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। नौकरी से निकाली गई यह सभी शिक्षिकाएं बिहार के औरंगाबाद जनपद में तैनात थी।

बुधवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दया शंकर सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश की मूल निवासी सामान्य वर्ग की इन महिला शिक्षिकाओं को विभाग के नियमों के खिलाफ जाकर 5% ग्रेस मार्क्स दिए गए थे।

उल्लेखनीय है कि बीपीएससी की ओर से वर्ष 2023 में शिक्षक बहाली का विज्ञापन निकालकर इसमें बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों को मौका दिया गया था।

विज्ञापन में साफ तौर पर बताया गया था कि चयन के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम 60% अंकों के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

सिर्फ बिहार की महिला एससी एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को इसमें 5% ग्रेस मार्क्स की छूट दी गई थी।

Tags:    

Similar News