42 सीटर बस खाई में गिरी- पांच लोगों की मौत- मचा कोहराम
फिलहाल हादसा किस वजह से हुआ है इसका साफतौर पर पता नहीं चल पाया है।
अल्मोड़ा। यात्रियों को लेकर जा रही 42 सीटर बस अनियंत्रित होने के बाद खाई में जाकर गिर गई है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। घायलों की संख्या के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। एसडीआरएफ एवं पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में लगी हुई है।
सोमवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए बड़े हादसे में यात्रियों को लेकर जा रही 42 सीटर बस मार्चुला के पास अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे बनी खाई में जाकर गिर गई।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीफ पुकार मच गई। यात्रियों के शोर शराबे को सुनकर स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी।
सूचना पाते ही एसडीआरएफ एवं नैनीताल पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में जुटी टीमों ने अभी तक पांच लोगों के शव बरामद किए हैं। बस में बैठे यात्रियों एवं घायलों की संख्या में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि हादसे के समय 42 से ज्यादा लोग खाई में गिरी बस में सवार थे। फिलहाल हादसा किस वजह से हुआ है इसका साफतौर पर पता नहीं चल पाया है।