छात्रों के गुस्से का शिकार हुई 4 लेयर बेरिकेडिंग- UPPCS का दफ्तर बना..
हालात ऐसे हैं कि बेरिकेडिंग के बाहर छात्र और अंदर भारी संख्या में पुलिस वाले तैनात हो गए हैं।
प्रयागराज। PCS एवं RO तथा ARO की परीक्षा एक से अधिक दिनों तक और पालियों में करने के विरोध में धरने पर बैठे स्टूडेंट को जबरन उठाने को लेकर हुए बवाल के बाद पर लेयर बेरिकेडिंग टूटने से बैक फुट पर आई पुलिस ने अब लोक सेवा आयोग के दफ्तर को छावनी में तब्दील कर दिया है। दफ्तर के बाहर जारी छात्रों के धरने के बीच चल रही हाई लेवल मीटिंग का अभी कोई रिजल्ट सामने नहीं आ पाया है। माना जा रहा है कि आज कोई फैसला हो ही जाएगा।
बृहस्पतिवार को लोक सेवा आयोग के दफ्तर के सामने जारी धरने से चार स्टूडेंट को जबरदस्ती उठाने को लेकर गुस्से में आए छात्रों ने पुलिस द्वारा की गई और लेयर बेरिकेडिंग को अपने गुस्से का शिकार बनाते हुए तोड़ दिया और लोक सेवा आयोग के दफ्तर तक पहुंच गए।
छात्रों के गुस्से के आगे बैक फुट पर आई पुलिस के सामने केवल लोक सेवा आयोग के दफ्तर की सुरक्षा करने का प्रश्न खड़ा हो गया। जिसके चलते लोक सेवा आयोग के दफ्तर को फिलहाल पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
इस बीच छात्रों के उग्र होने के बाद आयोग के दफ्तर में हाई लेवल मीटिंग चल रही है, बाहर आंदोलन और अंदर चल रही बैठक के बीच शाम करीब 3:00 बजे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत भी दफ्तर पहुंचे हैं।
यूपीपीसीएस अभ्यर्थियों के बेरिकेडिंग तोड़ने के बाद लोक सेवा आयोग के दफ्तर के सामने का इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हालात ऐसे हैं कि बेरिकेडिंग के बाहर छात्र और अंदर भारी संख्या में पुलिस वाले तैनात हो गए हैं।