बैंक मित्र से हजारों लूटने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार
एक बैंक मित्र से हजारों रूपये और लैपटॉप लूटने के आरोपी चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के गुरूसराय थानाक्षेत्र में एक बैंक मित्र से 74 हजार और लैपटॉप लूटने के आरोपी चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
गरौठा सीओ आभा सिंह ने रविवार को बताया कि थाना गुरसराय क्षेत्र में सुट्टा एवं सिंगार गांव के बीच एक बैंक मित्र से 74 हजार रुपये व लैपटॉप लूटने के आरोपी चार बदमाशों को शनिवार की देर रात स्वाट व गुरसराय पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो को गोली लगने से घायल अवस्था में पकड़ा गया है जबकि दो अन्य को पुलिस ने घटना में शामिल होने के चलते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से लूटे गए रुपए व लैपटॉप भी बरामद कर लिये हैं।
लूट के आरोपियों की तलाश में लगी स्वाट टीम व गुरसराय पुलिस को जानकारी हुई कि गुरसरांय एरच रोड स्थित छिरौरा की पुलिया से लूट को अंजाम देने वाले बदमाश निकलने वाले हैं। पुलिस बल वहां मुस्तैद था। इसी दौरान बाईक सवार बदमाश वहां से गुजरे। रोके जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई। उनके पास से पुलिस ने 74 हजार रुपए,तमंचे व लैपटॉप बरामद किए। पकड़े गए बदमाशों के नाम विमल अहिरवार और संजय बताए गए हैं। उनके बताए जाने के आधार पुलिस ने घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम शैलेन्द्र अहिरवार व अमित खंगार बताया जा रहा है। इनमें संयज शिवाजी नगर निवासी है जबकि विमल व शैलेन्द्र मिरौना थाना चिरगांव व अमित खंगार सुट्टा गांव का निवासी है। अमित ने ही पूरे मामले में मुखबिर की भूमिका निभाते हुए लूट की योजना में भाग लिया था। घायल बदमाशों को उपचार के लिए भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि इन्द्रपाल सिंह बुन्देला निवासी सुट्टा पंजाब नैशनल बैंक में बैंक मित्र हैं। उसने शुक्रवार को बैंक से लगभग साढ़े तीन बजे 74 हजार रूपये निकाले और लैपटॉप वाले बैग में रख लिये थे। बैंक मित्र होने की वजह से सभी सामान बैग में था । बैंक से रूपये निकालने के बाद वह किसी कार्य से ब्लॉक बामौर में गया। इसके बाद वह करीब साढ़े चार बजे के अपने गांव अकेले मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकल गया। ग्राम सिंगार के समीप वह झाड़ियों के पास पहुंचा,बरसात के चलते सड़क किनारे मिट्टी गीली होने के कारण जैसे ही इन्द्रपाल सिंह बुन्देला ने अपनी मोटरसाइकिल धीमी की और वह कुछ समझ पाता,पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने गाड़ी रुकवाकर इन्द्रपाल को लात घूसों से मारना पीटना शुरु कर दिया। इन्द्रपाल ने उनका विरोध करना चाहा इस पर बदमाशों ने उसके सिर पर तमंचे की बट दे मारी। इससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
मारपीट के दौरान बदमाशों ने उसकी जेब से मोबाइल निकाल कर खेत में फेंक दिया और इन्द्रपाल का नोटों से भरा बैग छीनकर मोटरसाइकिल से कुरैठा कोटरा मार्ग की ओर भाग गए। इसी बीच भागते बदमाशों ने नोट निकाल कर बैग लैपटॉप को सिंगार तालाब के पास फेंक दिया। घायल इन्द्रपाल सिंह ने किसी तरह गुरसराय पुलिस को घटना की जानकारी दी थी।
वार्ता