मस्ती कर रहे 4 बच्चों की एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से मौत

इस बड़े हादसे की सूचना पर एसीपी और विधायक भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Update: 2024-07-07 12:23 GMT

आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे के गोल चक्कर मैदान में भरे बरसाती पानी में मस्ती कर रहे चार बच्चे डूब गए। इन बच्चों को बचाने के लिए पानी में कूदी महिला समेत 6 अन्य लोग भी डूबने लगे। अन्य लोगों को तो बाहर निकाल लिया गया है। लेकिन चार बच्चों की मौत होने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

रविवार को खंडोली- यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज पर खाली पड़े मैदान पर तंबू लगाकर पिछले काफी समय से रह रहे कानपुर एवं औरैया के रहने वाले सात मजदूरों के परिवार के तीन बच्चे हिना, खुशी एवं चांदनी नजदीक बने गड्ढे में भरे बरसाती पानी में नहाते हुए मस्ती कर रहे थे।

इसी दौरान तीनों बच्चे जब पानी के भीतर डूबने लगे तो उनकी आवाज को सुनकर महिला नगीना पत्नी छिगा, अनुराधा, रागिनी, प्राची, सनी एवं रिया भी उन्हें बचाने के लिए एक-एक करके गड्ढे में कूद गए, जब वह भी डूबने लगे तो मौके पर जमा हुए ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से रस्सी डालकर सभी को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

जहां हिना, खुशी और चांदनी तथा रिया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी बचे सभी लोगों का अस्पताल में ट्रीटमेंट किया जा रहा है। इस बड़े हादसे की सूचना पर एसीपी और विधायक भी मौके पर पहुंच गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News