एक ही कक्षा की 39 लड़कियां कोरोना संक्रमित-टूटा 210 दिनों का रिकॉर्ड

दोबारा से अपने पांव पसारने में कामयाब हो रहे कोरोना के संक्रमण ने अब लोगों को टेंशन देना शुरू कर दिया है।

Update: 2023-03-27 05:49 GMT

नई दिल्ली। लोगों की लापरवाही के चलते दोबारा से अपने पांव पसारने में कामयाब हो रहे कोरोना के संक्रमण ने अब लोगों को टेंशन देना शुरू कर दिया है। पिछले 210 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कोरोना ने देश भर में 8781 लोगों को संक्रमित कर दिया है। उधर लखीमपुर खीरी के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की एक ही कक्षा की 39 लड़कियों के संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है।

कोरोना के संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से देशभर में जोर पकड़ रही है। कई महीने पहले बेहद ही कम हो चुका कोरोना का संक्रमण अब लोगों की लापरवाही के चलते एक बार फिर से अपना कहर बरपाने लगा है। पिछले 6 सप्ताह के भीतर देश में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पांव आगे बढ़ा रहा है। हालाकी डबलिंग रेट अभी कम है, लेकिन 8 दिनों में मामले डबल हो रहे हैं। शनिवार तक की बात करें तो सप्ताह भर का औसत 1254 केस रहा है। 8 दिन पहले यह औसत 628 था।

इस बीच लखीमपुर खीरी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 39 लड़कियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से लोगों की टेंशन बढ़ रही है। यह सभी 39 लड़कियां एक ही कक्षा में पड़ती है। लड़कियों के संक्रमित होने का उस समय पता चला, जब स्कूल की लड़कियों की कोरोना जांच कराई गई। मौजूदा हालातों को देखते हुए देशवासियों को एक बार फिर से कोरोना की गाइडलाइन के मुताबिक अपनी दिनचर्या को आगे बढ़ाना पड़ेगा। यदि लापरवाही के हालात ऐसे ही बने रहते हैं तो निश्चित रूप से कोरोना इन बार फिर से देश में अपने पांव पसारने में कामयाब हो सकता है।

Tags:    

Similar News