राजधानी में भीषण आग में 30 झुग्गियां एवं दो फैक्ट्रियां हुई राख
गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने की इस घटना में किसी की जान नहीं गई है।;
नई दिल्ली। राजधानी के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके द्वारका में आग लग जाने से चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। अफरा तफरी के बीच मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से तकरीबन 2 घंटे बाद आज पर काबू पाया लेकिन इस दौरान दो फैक्ट्रियां तथा कुछ दुकानों के अलावा दर्जनों झुग्गियां जलकर राख हो चुकी थी।
राजधानी दिल्ली के द्वारका मोड इलाके में मंगलवार की तड़के लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया। आज की लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोगों में अपनी जान बचाने के लिए भगदड़ सी मच गई।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस एवं फायर विभाग को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान दर्जन भर आग बुझाने की गाड़ियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और विकराल रूप धारण कर चुकी आग पर पानी बरसना शुरू कर दिया।
इस दौरान आग ने तकरीबन 30 झुग्गियों एवं दो फैक्ट्रियों तथा कुछ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। कई घंटे की मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए।
लेकिन उस समय तक तीस झुग्गियां दो फैक्ट्रियां तथा कुछ दुकानें पूरी तरह से जल चुकी थी। गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने की इस घटना में किसी की जान नहीं गई है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर कर्मी इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।