अनाथ आश्रम में 3 बच्चों की मौत- दर्जनभर अस्पताल में भर्ती- डीएम ने...
जिलाधिकारी हॉस्पिटल में भर्ती बच्चों का हाल-चाल जानने के लिए भी मौके पर पहुंचे हैं।
इंदौर। अनाथ आश्रम में रह रहे कई बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन बच्चों की 3 दिन के भीतर मौत हो चुकी है। जिलाधिकारी ने घटना का संज्ञान लेते हुए एडीएम को जांच करने के निर्देश देते हुए इस बाबत विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
मंगलवार को इंदौर के अनाथ आश्रम में रह रहे कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ जाने के बाद आश्रम मैनेजमेंट में हड़कंप मच गया। आनन-फानन के भीतर बीमार हुए दर्जन भर बच्चों को चाचा नेहरू हॉस्पिटल में ले जाकर ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया है।
तीन दिन के भीतर तीन बच्चों की मौत को लेकर आश्रम आचार्य डॉक्टर अनीता शर्मा ने कहा है कि आश्रम में फिलहाल 204 बच्चे हैं, इनमें से तीन बच्चों की मौत हो गई है, जबकि चाचा नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए 12 बच्चों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा है कि जिन तीन बच्चों की मौत हुई है उनमें से दो बच्चों को मिर्गी आई थी, एक बच्चे की मौत का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है।
अनाथ आश्रम में रह रहे बच्चों की तबीयत बिगड़ने और तीन बच्चों की मौत के मामले का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने अपर जिला अधिकारी को इस मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी हॉस्पिटल में भर्ती बच्चों का हाल-चाल जानने के लिए भी मौके पर पहुंचे हैं।