25000 करोड़ रुपये का निवेश होगा जल्द : उप राज्यपाल
राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी पहल के साथ ग्रामीण-शहरी विभाजन को कम किया जा रहा है।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को जम्मू जिले की सीमा पंचायत पल्लनवाला के दौरे के दौरान कहा कि जन भागीदारी ' गांव वापस आओ ' कार्यक्रम की आत्मा है और राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी पहल के साथ ग्रामीण-शहरी विभाजन को कम किया जा रहा है।
मनोज सिन्हा ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा '' जन अभियान और गांव वापस आओ कार्यक्रम के अद्धभुत परिणाम सामने आए हैं, जिससे साबित होता है कि सही इरादों और लक्ष्य पर नजर बनाये रखने से हम विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 25000 करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश पाइपलाइन में है और जल्द ही एक ऐतिहासिक औद्योगिक घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर में यह भारी निवेश किया जायेगा।
उपराज्यपाल ने इस बात की पुष्टि की '' जम्मू कश्मीर के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक रोजगार सृजित करने के लिये उद्योग, विनिर्माण, सेवा क्षेत्र, ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प, पर्यटन तथा प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग ही मेरा उद्देश्य है क्योंकि मेरा मानना है कि हमारे गांवों में काफी प्रतिभा है और ये एक अवसर की प्रतीक्षा में हैं। ''
वार्ता