जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की हुई मौत इस घटना पर CM सख्त

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

Update: 2024-06-20 03:55 GMT

नई दिल्ली । जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत और 60 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुख्यमंत्री ने जहरीली शराब बनाने में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

गौरतलब है कि तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि 60 लोग जहरीली शराब पीने के बाद गंभीर अवस्था में अस्पताल में मौत और जिंदगी से जूझ रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जहरीली शराब से 25 लोगों की मौत की खबर के बाद जहरीली शराब बेचने पर रोक लगाने में असफल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी था। मुख्यमंत्री ने इस पोस्ट में लिखा कि इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा इसे रोकने में विफल रहने वाले अफसरो के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

Tags:    

Similar News