बागेश्वर धाम पहुंचे 220 ईसाइयों ने की घर वापसी- दीक्षा के बाद बने हिंदू

आयोजित किए गए घर वापसी समारोह के दौरान तकरीबन 220 ईसाइयों को विधि विधान के साथ दीक्षा दिलाते हुए उनकी घर वापसी कराई है।

Update: 2023-02-20 05:22 GMT

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर से घर वापसी मिशन को शुरू करते हुए धाम पर आयोजित किए गए घर वापसी समारोह के दौरान तकरीबन 220 ईसाइयों को विधि विधान के साथ दीक्षा दिलाते हुए उनकी घर वापसी कराई है। दीक्षा प्राप्त कर 220 ईसाई एक बार फिर से हिंदू धर्म में शामिल हो गए हैं।

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 220 ईसाइयों की घर वापसी कराते हुए एक बार फिर से आम जनमानस के बीच चर्चा का केंद्र बने हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने घर वापसी मिशन को रफ्तार देते हुए बागेश्वर धाम पहुंचे 220 ईसाई लोगों को दीक्षा देने के बाद उनकी हिंदू धर्म में घर वापसी कराई है।

दीक्षा देने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि बागेश्वर धाम में भटककर ईसाई धर्म अपनाने वाले लोगों की घर वापसी के द्वार हमेशा खुले हुए हैं। ऐसे लोग जिनका जबरिया या लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया गया है और अब वह वापस हिंदू धर्म में वापसी करना चाह रहे हैं, ऐसे लोगों को घर वापसी अभियान में दीक्षा दी जा रही है। अभी तक हजारों लोगों की हिंदू धर्म में घर वापसी कराई गई है।

Tags:    

Similar News