रोमांच के लिए बोट की सवारी ले गई 22 लोगों की जान- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

10 लोगों को राहत टीमों ने गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2023-05-08 05:04 GMT

मल्लपुरम। पर्यटन के सिलसिले में बोट की सवारी करने पहुंचे लोगों की नाव पलट गई। टूरिस्ट बोट में सवार 22 लोगों की मौत हो गई है। घटना के समय बोट के भीतर 30 से भी ज्यादा लोग सवार थे।

केरल के मल्लपुरम जिले में हुए एक बड़े हादसे में टूरिस्ट बोट के पलटने से 22 लोगों की जान चली गई है। जानकारी मिल रही है कि घटना के समय बोट के ऊपर तकरीबन 30 से भी ज्यादा लोग सवार थे। सोमवार को मल्लपुरम के कलेक्टर वीआर प्रेम कुमार की ओर से बताया गया है कि बोट पलटने के इस हादसे में मरने वालों में ज्यादातर बच्चे एवं महिलाएं शामिल है। बोट में सवार 5 लोग तो किसी तरह तैरते हुए किनारे पर आ गए थे। 10 लोगों को राहत टीमों ने गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा किन कारणों की वजह से हुआ है, इस बाबत अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि बोट के भीतर क्षमता से अधिक ज्यादा लोग बिठाए गए थे। जबकि बोट के भीतर उतने लाइफ जैकेट नहीं थे। इसलिए यह हादसा होना बताया जा रहा है। अभी अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News